Breaking

20 July 2023

पुलिस कर्मी की बेटी की गले में चाकू मारकर हत्या


 भोपाल।
भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में दोस्ती में दगाबाजी कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। घटना के बाद भदभदा चौकी के समीप मृतिका युवती का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मृतिका के गले पर चाकुओं से गोदने के निशान मिले है... जिससे पुलिस को अंदेशा है, कि आरोपी ने युवती के गले पर चाकू से वार किए जिससे उसकी मौत हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसका पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतिका का नाम निशु चौहान जो टीटी नगर थाना क्षेत्र में रहती थीं। मृतिका के पिता उमेश चौहान शहर के गोतम नगर थाने में पदस्थ है।  पुलिस ने बताया कि आरोपी यश तिवारी से मृतिका जूती की 3 सालों से दोस्ती थी दोनों ही आपस में बहुत अच्छे मित्र थे लेकिन दोनों के बीच कुछ बातों को लेकर अनबन हुई और उसके बाद ताव में आकर युवक ने युवती के ऊपर चाकुओं से हमला बोल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हत्यारे यश चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया है।


No comments:

Post a Comment

Pages