ओपीडी की संख्या भी 12 फ़ीसदी बढ़ गई है और ओपीडी और दावा वितरण केंद्र पर मरीजो की लंबी लंबी लाइन लगी है। मरीजों को डॉक्टरो को दिखाने के लिए घंटों भर ई इंतज़ार करना पड़ रह है। जेपी में ज़्यादातर मरीज़ उल्टी -दस्त,बुखार पेट दर्द के पहुँचे।
पिछले कई दिनो से मौसम करवट बदले हुए..कभी बारिश तो कभी धूप निकल रही है जिसका असर लोगो की सेहत पर पड़ा है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ.राकेश श्रीवास्तव ने बताया की बदलते मौसम में मरीज़ों को सावधानी रखना होंगी.. ज़रा भी लापरवाही से परेशानी हो सकती है..बासे से खाने से बचें, सड़े गले फल न खाएं। परेशानी होने पर डॉक्टरों का की सलाह लें।
No comments:
Post a Comment