Breaking

01 July 2023

खुशहाली लाने वाली कांग्रेस आने वाली-कांग्रेस ने लांच किया पोस्टर


भोपाल - कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले कैंपेन को लॉन्च किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पोस्टर जारी करते हुए खुशहाली लाने वाली कांग्रेस आने वाली का पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर को लेकर बीजेपी की तरफ से फिर रिएक्शन आया है।

 बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि 15 महीने की सरकार में वल्लभ भवन दलाली का अड्डा बन गया था। पिछले दिनों भ्रष्ट नाथ और करप्शन नाथ के पोस्टर लगे थे और अब इन पोस्टरों पर कांग्रेस अपने कैंपेन के तहत दूसरा पोस्टर लगा रही है। जनता जान चुकी है कि कांग्रेस आएगी और बदहाली लाएगी। कितना भी असत्य बोला जाए लेकिन सत्य ही जीता है। कांग्रेस सत्य को असत्य बनाने में लगी हुई है लेकिन जनता मन बना चुकी है कि बीजेपी की ही सरकार बनेगी। 



No comments:

Post a Comment

Pages