Breaking

10 July 2023

चयनित शिक्षकों का प्रदर्शन जारी


 भोपाल - मध्यप्रदेश में हजारों की संख्या में चयनित शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के बाद भी सरकार की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई तो डीपीआई के बाहर कई दिनों से भूख हड़ताल पर थे। कई चयनित शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई लेकिन इसके बाद भी धरना जारी रहा।

 कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा लोक शिक्षण संचनालय पर धरना दे रहे चयनित शिक्षकों से मिले। वर्मा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार उनकी मांगों को पूरा करेगी। जिसके बाद जूस पिलाकर वर्मा ने अनशन तुड़वाया। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि मध्य प्रदेश की सरकार की पूरी मानवीय संवेदनाएं मर चुकी है। शिक्षक पिछले कई महीनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और विरोध कर रहे थे लेकिन उन पर लाठियां बरसाई गई। उनकी मांगों पर सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की। कांग्रेस ने भरोसा दिलाया है कि जिस तरीके से साल 2018 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कमलनाथ ने किसान कर्ज माफी की फाइल पर साइन की थी। इसी तरीके से कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद शिक्षकों की मांगों को भी पूरा करेंगे। वही चयनित शिक्षकों का कहना है कि भले ही खत्म हो गया है लेकिन सरकार से मांगे पूरी कराने के लिए प्रदर्शन जारी रहेगा। आने वाले समय पर भी राजधानी में चयनित शिक्षक अपनी बात कहने के लिए विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। 


No comments:

Post a Comment

Pages