मंत्री सारंग ने कहा कि, पूरे प्रदेश में लाडली बहनें रक्षा सूत्र बांधेंगी, इससे बहनों से संपर्क भी होगा। वही विकास पर्व को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और राज्य में शिवराज के नेतृत्व में निरंतर विकास हो रहा है। म.प्र. में डबल इंजन की सरकार ने विकास के नये आयाम छुए हैं। इसके साथ ही मन्त्री विश्वास सारंग में कमलनाथ पर तंज कसा और उन्हें पॉलिटिकल टूरिज्म करने वाला नेता बताया औऱ कहा कि कमलनाथ राजनीति को कभी गंभीरता से नहीं लेते हैं।
कमलनाथ को कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री का दावेदार कहते हैं, वो चुनाव के दो महीने पहले विलायत घूम रहे हैं जबकि उनकी बड़ी नेता म.प्र आने वाली है। बिल्ली के गले में कौन घँटी बांधेगी इसी पर कांग्रेस का संगठन चल रहा है।
No comments:
Post a Comment