Breaking

16 July 2023

अनोखी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी


जबलपुर।
जबलपुर में दो चोरों ने अनोखे अंदाज से ऑटो चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें एक चोर ने हैंडल थामा तो वही दूसरा चोर ऑटो में धक्का दे रहा हैं। इसी तरह दोनों मिलकर ऑटो लेकर फरार हो गए। दरअसल घटना शुक्रवार देर रात की हैं। जहां ऑटो चालक अपनी ऑटो को सड़क पर खड़ा कर घर चला गया था। तभी चोरों ने रेकी कर ऑटो को चुरा लिया। वही पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद अब शिकायतकर्ता ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


आनंदकुंज गढ़ा निवासी शिकायतकर्ता संतोष शर्मा ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी ऑटो को मानस भवन के नजदीक खड़ा कर घर चला गया था। वही जब वापस सुबह ऑटो लेने के लिए पहुंचा। तब ऑटो नहीं खड़ी हुई थी। जिसके बाद ऑटो की तलाश की गई। लेकिन ऑटो नहीं मिली। नजदीक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें 2 चोर एक ही तरह के कपड़े पहने हुए थे। जिसमें एक चोर हैंडल थामा हुआ था तो वही दूसरा चोर ऑटो को धक्का दे रहा था। बहरहाल पूरे मामले में शिकायतकर्ता ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है पीड़ित परिवार का कहना है रोजी-रोटी ऑटो से ही चलती है, ऑटो न मिलने के कारण परिवार में आर्थिक संकट आ गया है। हालांकि गढ़ा पुलिस चोरों की पतासाजी में जुट गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages