भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के आवास कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई गई।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, एआईसीसी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, डॉक्टर गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति कांतिलाल भूरिया, शोभा ओझा, बाला बच्चन, कमलेश्वर पटेल, सुरेंद्र चौधरी, अजय सिंह राहुल भैया, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, विवेक तंखा, रामेश्वर नीखरा सहित कई और नेता भी मौजूद थे। इसमें चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की गई।
No comments:
Post a Comment