Breaking

05 July 2023

इंदौर में लाड़ली बहना योजना का ब्रांडिंग करेंगे सीएम


 इंदौर। मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव के पहले शिवराज सरकार अपनी ब्रांडिंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। जहां लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त इंदौर से प्रदेश की लाडली बहनों को डाली जाएगी। इसके साथ ही इंदौर में मंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो भी होगा। 


इंदौर के रेसीडेंसी कोठी स्थित कलेक्टर इलैयाराजा टी, सांसद शंकर लालवानी, शहर अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सहित कई विधायक और जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक हुई। जिसमें आगामी 10 जुलाई को मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर रोड मैप तैयार किया गया। कलेक्टर ने बताया कि यह यात्रा इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में निकाली जाएगी जहां इंदौर संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा की लाडली बहनों को बसों द्वारा एकत्रित किया जाएगा और यात्रा में शामिल किया जाएगा। यात्रा को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है। वहीं भाजपा के शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की मानें तो इस यात्रा को लेकर घर-घर पीले चावल भेजे जाएंगे ताकि लाडली बहने इस यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हो सकें। बताना चाहेंगे कि चुनावी साल में भाजपा ने जहां लाडली बहना योजना चलाई है जिस की दूसरी किस्त आगामी 10 जुलाई को महिलाओं के बैंक खातों में डालना है तो वहीं कांग्रेस द्वारा नारी सम्मान योजना की घोषणा की गई है। सरकार की ऐसी लोक लुभावन योजनाओं को लेकर विपक्ष जमकर तंज भी कस रहा है और कह रहा है कि 18 सालों में अब सभी योजनाएं सामने आ गई है।


No comments:

Post a Comment

Pages