इंदौर के रेसीडेंसी कोठी स्थित कलेक्टर इलैयाराजा टी, सांसद शंकर लालवानी, शहर अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सहित कई विधायक और जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक हुई। जिसमें आगामी 10 जुलाई को मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर रोड मैप तैयार किया गया। कलेक्टर ने बताया कि यह यात्रा इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में निकाली जाएगी जहां इंदौर संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा की लाडली बहनों को बसों द्वारा एकत्रित किया जाएगा और यात्रा में शामिल किया जाएगा। यात्रा को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है। वहीं भाजपा के शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की मानें तो इस यात्रा को लेकर घर-घर पीले चावल भेजे जाएंगे ताकि लाडली बहने इस यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हो सकें। बताना चाहेंगे कि चुनावी साल में भाजपा ने जहां लाडली बहना योजना चलाई है जिस की दूसरी किस्त आगामी 10 जुलाई को महिलाओं के बैंक खातों में डालना है तो वहीं कांग्रेस द्वारा नारी सम्मान योजना की घोषणा की गई है। सरकार की ऐसी लोक लुभावन योजनाओं को लेकर विपक्ष जमकर तंज भी कस रहा है और कह रहा है कि 18 सालों में अब सभी योजनाएं सामने आ गई है।
05 July 2023
Home
इंदौर में लाड़ली बहना योजना का ब्रांडिंग करेंगे सीएम
इंदौर में लाड़ली बहना योजना का ब्रांडिंग करेंगे सीएम
Tags
# राज्य
Share This
About ranga-billa.com
राज्य
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
राज्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment