नन्ही बच्ची जीवन और मौत के बीच मैं झूल रही है , प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। JCB से बाहर निकालने कबायद लगातार जारी है। रेस्क्यू लगातार करीब 4 घंटे से लगातार जारी। मौके पर एसपी दीपक कुमार शुक्ला एवं जिला सीईओ योगेश भरसट सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। अभी भी करीब आधे घंटे का समय लगने का बताया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार पप्पू अहिरवार स्मिता के नाना है उन्हीं के घर के आंगन में स्मिता के पिता इंदर सिंह अहिरवार एवं मां करिश्मा अहिरवार गड्ढा करवाने के लिए ही आए थे। बता दें कि यह घर का ही बोरवेल है जिसे दामाद एवं बेटी खुदाई में मदद करवा रहे थे लेकिन खेलते वक्त अचानक बच्ची गड्ढे में जा गिरी और यह घटनाक्रम हो गया।
No comments:
Post a Comment