Breaking

10 July 2023

नर्मदा में फंसे चार युवकों को सुरक्षित निकाला


 जबलपुर।
शहर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर में मछली पकड़ने गए चार युवक अचानक नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से टापू में फंस गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ,एसडीआरफ और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची। तेज बहाव होने के चलते रेस्क्यू नहीं हो पा रहा था। पानी का लेवल थोड़ा कम होने के बाद रस्सी के सहारे देर रात चारों युवकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया।

चारों युवक नर्मदा नदी में घुसकर जाल बिछाकर मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान नर्मदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ता गया और 4 युवकों ने ध्यान नहीं दिया... जिसके चलते टापू पर फंस गए। जिसकी सूचना स्थानीय लोग उन लोगों ने भेड़ाघाट पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम को सूचना देकर बुलाया । नर्मदा नदी का बहाव अधिक होने के चलते टापू तक  रेस्क्यू टीम  नहीं पहुंच पाई। रात में घंटो  तक चारों युवकों को निकलने की कोशिश की गई। तेज बहाव और अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही थी। नर्मदा नदी के टापू पर फंसे चारों युवकों को ड्रोन की मदद से लाइफ जैकेट पहुंचाया गया है.. जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन , एसपी टीके विद्यार्थी भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.. जिला प्रशासन सुबह एअरलिफ्ट के जरिए निकालने में तैयारी थी। लेकिन देर रात ही पानी का लेवल कम होने के बाद रस्सी के सहारे टापू पर फंसे चारों युवकों को एसडीआरएफ, होमगार्ड और आर्मी की टीम ने चारों युगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया । 


No comments:

Post a Comment

Pages