Breaking

17 July 2023

पुलिस के जवानों की तत्परता से एक युवक की बची जान


 सहारनपुर। पति  पत्नी के मामूली विवाद के बाद पति आत्महत्या की धमकी देने के बाद अपने को कमरे में बंद कर लेता है   और पत्नी तुरंत 112 को कॉल लगाती है।  तत्काल पुलिस के जवान आते हैं और कमरे के गेट को तोड़ते हैं और पंखे पर लटके युवक को बचाने में कामयाब हो जाते हैं। 


 यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है हकीकत की घटना है जो थाना गागलहेडी मंडी रोड पर घटित हुई है।  घटना कर्म के अनुसार सुबह करीब पांच बजे पीआरवी-0976 पर सूचना दर्ज की जाती हैं। एक महिला कहती है की उसके पति ने पारिवारिक कलह के कारण कमरे में अंदर जाकर कुंडी लगा ली है और पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या करने को कोशिश कर रहे हैं।  सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए 112 पर तैनात जवान कमांडर फहीमुद्दीन -सब कमांडर आशीष पंवार और पायलट धर्मेन्द्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंच कर अद्भुत साहस का परिचय देते हुए  दरवाजा तोड देते है। और अन्दर कमरे में एक व्यक्ति गले में फंदा लगाकर पंखे से लटकने ही वाला था कि पीआरवी पुलिसकर्मियों उसे बचा लिया और समझाते हुए आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। -उक्त घटना क्षेत्र में नहीं जनपद भर में चर्चा का विषय बनी हुई है लोगों का कहना है कि यदि पुलिस चंद मिनट लेट हो जाती तो यह घर उजड़ जाता।

No comments:

Post a Comment

Pages