सुरेंद्र वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा कि अपने पुत्र एवं रिश्तेदारों को उक्त पदों पर नौकरी लगाने हेतु भूपेश को अलग -अलग तिथियों व किश्तों मे 30 लाख 50, हजार रूपये दिये थे। आरोपी भूपेश द्वारा नौकरी लगने के बाद प्रार्थी से 40 लाख रूपये और देने पड़ेंगे । पैसा लेने के बाद भी आरोपी ने समय अनुसार नौकरी हेतु कोई जबाब नहीं दिया इसको लेकर सुरेंद्र को शंका हुई थी ।
आरोपी द्वारा प्रार्थी सहित अन्य लोगों को विभिन्न शासकीय विभागों में विभिन्न पदों में नौकरी के नाम से झांसा देकर कुल 80 लाख रूपये ठगी कर चुका है । प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन में धारा 420 भादवि. का अपराध दर्ज कर लिया गया था और आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर लिया है ।
गिरफ्तार आरोपी -- भूपेश कुमार सोनवानी उम्र 48 साल पता ग्राम दबनई, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद । हाल पता - अमर चौक राजातालाब सिविल लाईन रायपुर।
No comments:
Post a Comment