भोपाल - विधानसभा में आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार के मामले में विपक्ष की सुनवाई नहीं होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहा है। सदन में कार्यवाही के दौरान इस पर चर्चा नहीं हुई। झाबुआ में भी एसडीएम ने अभद्रता की है इस मामले में भी गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। कार्य मंत्रणा में चर्चा हुई।
जिसमें यह तय हुआ कि सीधी के मामले को सदन में उठाया जाएगा। बीजेपी के विधायक के जनप्रतिनिधि सरेआम नए आदिवासी पर अत्याचार किया। सरकार इस विषय पर चर्चा कर आना नहीं चाहती है। सरकार को यह पूरा रवैया प्रदेश की जनता देख रही है। असामाजिक तत्वों को सरकार संरक्षण दे रही है। सरकार के संरक्षण में कार्यकर्ता महिलाओं बच्चों के साथ में अभद्रता की जा रही है। पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार की हत्या की गई। सरकार को घटनाएं नहीं दिख रही है सरकार पूरी तरीके से महिलाओं के मामले में नौटंकी कर रही है। सरकार ने प्रदेश का पूरा भविष्य चौपट कर दिया है। घटना के बाद सरकार कहती है कि कार्रवाई कर दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई के मामले में कहा कि सच्चाई कहने पर सरकार ने राजा पटेरिया के खिलाफ कार्रवाई कर दी। आदिवासियों के मामले को सदन में उठाया गया कि सरकार ने वंदेमातरम का हवाला दिया। इसके बाद चर्चा नहीं कराई।
No comments:
Post a Comment