Breaking

05 July 2023

कांग्रेस ने की देवास कलेक्टर को हटाने की मांग


 भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने कल मंगलवार को देवास जिले की सतवास नगर परिषद के सम्पन्न उप-चुनाव में कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी अरविंद (लाला) पटेल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दबाव में एक वोट से हरवाने का आरोप लगाया है। 

अपने इस आरोप को साबित करने के लिए मिश्रा ने देवास जिला भाजपा के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच मोबाईल फोन पर हुई सार्वजनिक चर्चा से संदर्भित वीडियों को भी जारी किया है जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष, मुख्यमंत्री से कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी एक महिला तहसीलदार को मुख्यमंत्री से निर्देश दिए जाने की आग्रह कर रहे है। उन्होंने आशंका जाहिर की कि जब एक छोटे चुनाव में मुख्यमंत्री का यह स्वरूप सामने आ रहा है, तब विधानसभा चुनाव के दौरान निष्पक्ष और निर्भीक मतदान की उम्मीद कैसी की जा सकती है?


मिश्रा ने कहा कि इस समूची प्रक्रिया को मुख्यमंत्री के दबाव के बाद कलेक्टर ने अवैधानिक रूप से सम्पन्न करवाकर भाजपा के पक्ष में निर्णय करवाया है, जो निर्वाचन के नियमों के भी विरूद्ध है। लिहाजा, निर्वाचन आयोग कलेक्टर के विरूद्ध विधि सम्मत आदेश पारित करे। 


No comments:

Post a Comment

Pages