Breaking

13 July 2023

स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले कुछ बच्चों की हुई थी तबीयत खराब



 जबलपुर। जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले कुछ बच्चों की तबीयत एक साथ खराब हो गई। जिसके बाद स्कूल प्रशासन इस पूरे मामले को छिपाने में जुटा हुआ है।

 स्कूल प्रशासन की मानें तो उनका यह कहना है कि बच्चों को नॉर्मल परेशानी थी किसी के पैरों में चोट थी तो किसी के पेट या कमर में दर्द हो रहा था। जिसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास इलाज के लिए भेजा गया जहां दवाई खाने के बाद सभी बच्चे नॉर्मल है। वहीं स्कूल प्रशासन का यह भी कहना है कि बीमार बच्चों को अलग-अलग डॉक्टर के पास भेजा गया था जिसके बाद वह पूरी तरह से नॉर्मल है। गौरतलब है कि सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में कई बच्चे बाहर से आकर पढ़ाई करते हैं जिनकी बुधवार की शाम से तबियत खराब हो गई थी। अभी फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि बच्चों को क्या परेशानी थी और कितने बच्चे बीमार है। हालांकि यह पूरा मामला जांच का विषय है कि एक साथ इतने बच्चे कैसे बीमार हो सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages