Breaking

08 July 2023

कांग्रेस ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन


 भोपाल - सीधी में पेशाब कांड के बाद प्रदेश भर में कई आदिवासियों के साथ अत्याचार के मामले उजागर हुए हैं। अत्याचार के बढ़ते मामले को लेकर कांग्रेस ने राजधानी में प्रदर्शन किया है। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।

 पुलिस भी प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की प्रदर्शन करने के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर छोड़ दिया है। कांग्रेस की आदिवासी नेता प्रदीप अहिरवार का कहना है कि बीजेपी नेता ने सीधी में आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब किया। इस घटना के बाद प्रदेश भर में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं। आदिवासी लोगों की जमीन हड़पने का भी मामला सामने आया है। बीजेपी सरकार में आदिवासियों की जमीन का नामांतरण कराया गया और फिर उन्हें बेच दिया गया। पिछले कई दिनों से लगातार आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं। आदिवासी बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्या हुई है। इसके विरोध में कांग्रेस के आदिवासी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। वही पुलिस अधिकारी का कहना है कि राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रेडक्रॉस के पास ही उन्हें रोक दिया। कई लोगों को एतिहाद के तौर पर हिरासत में फिलहाल अभी लिया गया है। 


No comments:

Post a Comment

Pages