भोपाल। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के चलते एक बार फिर मध्य प्रदेश का मौसम बदलने जा रहा है। 18 जुलाई को यह सिस्टम बनेगा और उसके करीब 48 घंटे बाद यह सिस्टम छत्तीसगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश पहुंचेगा... इसके बाद पूरे ही मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि 20 जुलाई तक इस सिस्टम के चलते मध्यप्रदेश में तेज बारिश होगी लेकिन फिलहाल हल्की-फुल्की बारिश का दौर पूरे मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा । कई स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है लेकिन 18 जुलाई के बाद ही मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
No comments:
Post a Comment