Breaking

25 July 2023

कांग्रेस ने मांगा राम मंदिर के खर्च का हिसाब


 भोपाल - मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में राम मंदिर की एंट्री हो गई है। कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण और खर्च को लेकर सरकार से हिसाब मांगा है। कांग्रेस का कहना है कि राम मंदिर के नाम पर बीजेपी ने सियासत की है। राम मंदिर के लिए करोड़ों रुपए का चंदा मिला है। आठ हजार करोड़ ऊपर चंदा आखिर कहां है। 

पहले बीजेपी इसकी जानकारी दें। कांग्रेस ने बीजेपी से 8000 करोड़ के बारे में खाता नंबर और ब्याज की जानकारी मांगी है। कॉन्ग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि मंदिर के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। दरअसल सरकार संत रविदास मंदिर के लिए 100 करोड़ का बजट तय कर चुकी है। इस मंदिर का निर्माण कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा। मंदिर का निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। इस मंदिर के निर्माण से पहले राम मंदिर को लेकर कांग्रेसी सियासत शुरू कर दी है। वही समरसता यात्रा को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में समरसता की स्थिति यह है कि आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहा है। आदिवासियों के अत्याचार को रोकने के बजाय यात्रा के जरिए डैमेज कंट्रोल करने की बीजेपी कोशिश कर रही है। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर कितना अत्याचार हो रहा है। सरकार को पहले अत्याचार को रोकना चाहिए फिर यात्रा की बात करें।


No comments:

Post a Comment

Pages