Breaking

19 July 2023

महाकाल सवारी पर थूुकने वालों के घर ढहाए


 उज्जैन।
उज्जैन में महाकाल की सवारी के दौरान छत से‎ थूकने वाले आरोपी का घर प्रशासन ने बुधवार सुबह बुलडोजर से गिरा दिया। सुबह 10 बजे नगर निगम और पुलिस की टीम ढोल और DJ लेकर घर गिराने पहुंची।

कार्रवाई होने तक शहर के टंकी चौक इलाके की दुकानों को खुलने नहीं दिया गया। टीम ने सबसे पहले आरोपी अदनान मंसूरी के घर को खाली करवाया, फिर बुलडोजर चलाया।

एडिशनल SP आकाश भूरिया ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मुनादी का नियम है, इसलिए DJ लेकर आए थे। आरोपी के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा गया है।


तीन लड़कों ने थूका था और कुल्ला करके पानी फेंका था

मामला सोमवार‎ शाम 6.30 बजे का है। सावन का दूसरा सोमवार था। भगवान महाकाल की सवारी के दौरान‎ टंकी चौक मार्ग स्थित बिल्डिंग से‎ तीन लड़कों ने थूका और कुल्ला कर‎ पानी फेंका था।

घटना का VIDEO वायरल होने पर पुलिस ने एक बालिग समेत‎ तीन लड़कों को गिरफ्तार किया था। बालिग आरोपी को मंगलवार को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ भेजा जा चुका है। दो नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।


No comments:

Post a Comment

Pages