Breaking

07 July 2023


 भोपाल -
मानसून की आमद के साथ ही मध्‍य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते दो दिनों से कई शहरों में उमस व गर्मी थी लेकिन अब आज सुबह से हो रही बारिश ने लोगों को राहत दी है। मौसम के जानकारों का अनुमान है कि अगले सप्‍ताह बारिश का क्रम और बढ़ेगा।

 कुछ संभागों में तेज बारिश भी हो सकती है। मानसून द्रोणिका के नीचे आने और बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के आसपास चक्रवात बना रहने से पूरे प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला तीन-चार दिन तक बना रह सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। गुरुवार-शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में तीन-चार दिन तक रुक-रुककर अच्छी वर्षा होने की उम्मीद बढ़ गई है। विशेषकर भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान ग्वालियर, सागर, चंबल संभाग के जिलों में भी गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं वर्षा होगी।


No comments:

Post a Comment

Pages