Breaking

07 July 2023

सीखो कमाओ योजना के लिए कॉलेजों में कैंप लगाएगा भाजयुमो


 भोपाल। शिवराज सरकार ने युवाओं के वोट बैंक को साधने के लिए सीखो कमाओ योजना लॉन्च की है। इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए अब भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता स्कूल और कॉलेज कैंप लगाएंगे और युवाओं को बताएंगे कि कैसे इस योजना का फायदा ले सकते है। इसके साथ ही युवा संकल्प और तिरंगा यात्रा भी 230 विधानसभाओं में अगले 3 महीनों में युवा मोर्चा के द्वारा निकाली जाएगी।

यह जानकारी  प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव पवार ने दी। युवा मोर्चा के टिकट के सवाल पर मैं पवार ने कहा कि हमारे अपनी फोटो सिस्टम नहीं होता है जो सिस्टम होता है उसे टिकट दिया जाता है। प्रवेश। शुक्ला के सवाल पर। वैभव पवार ने कहा कि मुझे संबंध में जानकारी नहीं है वह कभी युवा मोर्चा सदस्य नहीं था।


No comments:

Post a Comment

Pages