Breaking

10 July 2023

नर्सों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं


 भोपाल - मध्य प्रदेश के नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर आज से 10 हजार से ज्यादा स्टाफ नर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिसके कारण राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सकती है। राजधानी की जेपी अस्पताल सहित सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग ऑफिसर ने प्रदर्शन किया। 

 इस दौरान जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों की सेवाएं प्रभावित होगी। केवल इतना ही नहीं, रूटीन के साथ इमरजेंसी सेवाएं भी बंद रखी जाएंगी। जिसके कारण मरीजों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि स्टाफ नर्स द्वारा 300 रुपए प्रति रात्रि आकस्मिक चिकित्सा भत्ता देने की मांग के साथ ही वेतन वृद्धि और पदोन्नति का भी लाभ देने मांग की है। इसके अलावा, अन्य राज्यों की तरह नर्सिंग ऑफिसर को ग्रेड-2  सहित नर्सिंग स्टूडेंट्स का स्टायपेंड 3000 से 8000 तक करने की मांग की गई है। वहीं, नर्सिंग ऑफिसर को 3 व 4 वेतनवृद्धि का लाभ और स्वशासी नर्सिंग ऑफिसर को 7वां वेतनमान 2016 से देने की मांग सरकार से की है। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से साफ किया गया है कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। 


No comments:

Post a Comment

Pages