Breaking

16 July 2023

नदी से शव निकालने में खुद डूब गए थाना प्रभारी


नेमावर।
देवास जिले के नेमावर थाने पर पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की रविवार को एक हादसे में मौत हो गई। गम्भीर अवस्था में उन्हें हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना क्षेत्र में दौरे पर गए टीआई वास्कले को जामनेर नदी पर बने स्टॉप डेम में एक लाश होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर वास्कले ने पानी में कूदकर उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उसके बाद फिर उन्होंने उस शव को निकालने का प्रयास किया। इस बार वे ही वहां फंस गए। उसके बाद वहां मौजूद जवानों और ग्रामीणों ने रस्से की मदद से उन्हें निकाला और अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें हरदा रेफर कर दिया गया। हरदा हॉस्पिटल में डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages