Breaking

22 July 2023

कांग्रेस के पास सिर्फ झूठ बोलने की गारंटी है


 भोपाल। केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस नेताओं के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर बयान दिया कि कांग्रेस का कोई भी नेता आए सभी जानते हैं कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है।
कांग्रेस के पास सिर्फ झूठ बोलने की गारंटी है।

पहले भी जो उन्होंने कहा वह किया नहीं, आगे भी वह नहीं करेंगे। मध्यप्रदेश की जनता समझदार है...मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है। सरकार जो कहती है उसका क्रियान्वयन करती है। जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है।

तोमर ने कहा कि, बीजेपी सरकार बनाने में सफल होगी।कांग्रेस के किसी भी नेता के आने फर्क नहीं पड़ने वाला। इसके साथ ही बीजेपी संगठन में समन्वय की कमी को लेकर तोमर ने कहा कि संगठन की नब्ज बराबर चल रही है, किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी कार्यकर्ता मुस्तैदी से बीजेपी के काम के लिए तैयार हैं। जिसके पास जो काम है वह कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं के परिश्रम से और जनता के आशीर्वाद से बीजेपी की सरकार बनेगी। बैठकें होती रहती हैं, आगे भी होती रहेंगी। 

No comments:

Post a Comment

Pages