Breaking

03 July 2023

पिकनिक मनाने गया युवक सेल्फी लेते समय नदी में डूबा


 रहली। सागर जिले के रहली में रानगिर सिद्धक्षेत्र में दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गए एक युवक की नदी में सेल्फी लेते समय डूबने से मौत हो गई। वहीं एक किशोर को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया।

 युवक नदी के बीच पत्थर पर सेल्फी लेने गया था। इसी दौरान नदी में डूब गया। आसपास के लोगों ने युवक को खोजा लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक को करीब 4 से 5 घंटे में रेस्क्यू कर युवक के शव को खोज कर बाहर निकाला। 

 युवक निशांत विश्वकर्मा सागर के छोटा करीला का रहने वाला है। निशांत अपने दोस्तों के साथ रविवार को रानगिर गया था


No comments:

Post a Comment

Pages