Breaking

14 July 2023

भारत के विश्वगुरु बनने की राह में मील का पत्थर साबित होगा प्रधानमंत्री जी का फ्रांस दौराः विष्णुदत्त शर्मा


  भोपाल। वैश्विक समुदाय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता विश्व पटल पर भारत के बढ़ते प्रभाव का प्रमाण है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत किया है। वहीं, भारत और फ्रांस के बीच कई ऐसे समझौते होने जा रहे हैं, जो भारत को 5 ट्रिलियन इकॉनॉमी बनाने के साथ-साथ उसे विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित करने की राह में मील का पत्थर साबित होंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे को उनकी सफलतम विदेश यात्राओं में से एक बताते हुए कही। 

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान ’’द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’’ से सम्मानित किया गया है और वे यह सम्मान पाने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। आज प्रधानमंत्री जी फ्रांस के नेशनल डे समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह देश-प्रदेश के नागरिकों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय है, जिसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। 


No comments:

Post a Comment

Pages