Breaking

10 July 2023

आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर कांग्रेस नेता राज्यपाल से मिले


 भोपाल -
लगातार आदिवासियों और दलितों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं को लेकर आज पीसीसी चीफ कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह आदिवासी विधायकों के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिले। कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी के करीब 22 आदिवासी विधायकों के साथ राज्यपाल को ज्ञापन दिया। 

इस दौरान पूर्व मंत्री उमंंग सिंघार, बाला बच्चन, कांतिलाल भूरिया, विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, डॉ हीरा अलावा, हर्ष विजय गहलोत सहित तमाम आदिवासी विधायक मौजूद थे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा- आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया है। प्रदेश में लगातार आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है। सीधी की घटना ने प्रदेश को देश भर में शर्मसार किया है। हम ने राज्यपाल से मांग की है आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए खुद आगे आएं। राज्यपाल खुद आदिवासी वर्ग से आते हैं। हमने मांग की है कि आगे आकर आदिवासियों की रक्षा के लिए कदम उठाएं। राज्यपाल से मांग की है कि इन तमाम घटनाओं की वो खुद जांच करें। आज नहीं कल पूरी सच्चाई सामने आएगी। वही नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि विधानसभा में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के मामले को विधानसभा सत्र के दौरान उठाया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

Pages