Breaking

15 July 2023

हत्या के आरोपी ने हवालात में लगाई फांसी, हालत गंभीर


 ग्वालियर।
ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाने में उस समय हडकंप मच गया जब हत्या के मामले में बंद आरोपी द्वारा चादर से फांसी लगाने का प्रयास किया। जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल भिजवाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 

पुलिस के अनुचार चिराग शिवहरे हत्याकांड में पूछताछ के लिए आरोपी अंश को रिमांड पर लिया गया था और बीती रात उसने ठंड लगने की बात बताई थी। जिसके बाद उसे ओढने के लिए चादर दी गई थी। उसी चादर से आरोपी अंश जादौन ने फासी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। जिसके बाद उसे इलाज के लिए ग्लोबल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।  

आपको बता दे कि डबरा के सर्राफा बाजार में रहने वाले कारोबारी अनिल शिवहरे के इकलौते बेटे चिराग शिवहरे की बेरहमी से अंश जादौन ने अपनी कथित प्रेमिका की मदद से हत्या कर शव को जला दिया था। इस मामले मे ंदौनों ही आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। 


No comments:

Post a Comment

Pages