गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को चुनाव में ही जनता की याद आती है। गांधी परिवार जब भी आता है तब बड़ी बैठक होती है। जब वो चला जाता है, तो बैठकें बंद हो जाती हैं। कोरोना काल में इनमें से एक भी दिखा था कहीं? कांग्रेस के बंधु जवाब दें। बाढ़ आई, ओला पड़ा जब इनमें से कोई दिखा था। गृहमंत्री ने प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और खडग़े जी की तुलना फसल काटने वाले चेतुओं से की। उन्होंने कहा कि वोटों की फसल काटने आ रहे हैं, जैसे चेतुए गेहूं की फसल काटने आते हैं। जनता सब समझती है।
भीड़ बढ़ाने का काम करती है कांग्रेस
कांग्रेस द्वारा 66 सीटों पर जल्दी उम्मीदवार घोषित करने को लेकर गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह कांग्रेस की भीड़ बढ़ाने की योजना है। उनको लगता है कि पहले उम्मीदवार घोषित कर देने से लोग आएंगे।
No comments:
Post a Comment