भोपाल - मध्यप्रदेश में अब सफाई कर्मचारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। राजधानी में कांग्रेस के सफाई कामगार प्रकोष्ठ ने विधानसभा घेराव करने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर खदेड़ दिया। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राजभवन का घेराव करने के लिए सफाई कामगार प्रदेशभर से इकट्ठा हुए है।
सफाई कामगारों का कहना है कि मध्य प्रदेश में पिछले 20 सालों से काम कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया। सफाई कामगारों की मांग है कि ठेका प्रथा को बंद किया जाए। इसके अलावा अर्ध कुशल और कुशल के बीच में कर्मचारियों को बांटा जाता है। इस व्यवस्था को भी खत्म किया जाए। सफाई कामगारों के घेराव में शामिल हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि कल से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। सफाई कामगारों के मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान लगाया जाएगा। भले ही सरकार ने इनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया है लेकिन सफाई कामगार सरकार का पीछा नहीं छोड़ेंगे। जैसे सड़क मोहल्लों की सफाई कामगार सफाई करते हैं वैसे ही मौजूदा सरकार की सफाई भी करेंगे।
No comments:
Post a Comment