Breaking

26 July 2023

मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल पर न्यूड कॉल, ब्लैकमेलिंग की कोशिश


 भोपाल/जबलपुर।केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के साथ ब्लैकमेलिंग की कोशिश का मामला सामने आया है उन्हें मोबाइल फोन पर न्यूड कॉल आया उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को राजस्थान के भरतपुर से दबोच लिया।

 इस मामले में मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि आम लोगों को भी इस प्रकार के फ्रॉड करने की शिकायत तुरंत पुलिस में करना चाहिए यदि लोग हिम्मत दिखाएंगे तो बदमाशी करने वाले अपराधियों को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है।   मंत्री ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत : मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के पर्सनल सेक्रेटरी आलोक मोहन की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी गई शिकायत में कहा गया कि मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल आई जैसे ही उन्होंने कॉल उठाई, दूसरी तरफ से पॉर्न वीडियो चलने लगा इसके बाद प्रहलाद पटेल ने तुरंत कॉल काट दिया मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि बीते दिनों वह अपने परिवार में एक शोक के कार्यक्रम में शामिल हुए थे इसी दौरान उन्हें एक अननोन नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया।   सांसद प्रज्ञा सिंह के साथ हो चुकी है घटना : मंत्री प्रहलाद पटेल ने जैसे ही फोन रिसीव किया तो आपत्तिजनक पोस्ट आना शुरू हो गईं उन्होंने तुरंत व्हाट्सएप कॉल के स्क्रीन शॉट रिकॉर्ड करवाए और मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि सामान्य तौर पर ऐसे मामलों में लोग फंस जाते हैं। ऐसे बदमाश लोग व्हाट्सएप कॉल पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं और बाद में इसके जरिए लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है। 

No comments:

Post a Comment

Pages