इस मामले में मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि आम लोगों को भी इस प्रकार के फ्रॉड करने की शिकायत तुरंत पुलिस में करना चाहिए यदि लोग हिम्मत दिखाएंगे तो बदमाशी करने वाले अपराधियों को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। मंत्री ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत : मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के पर्सनल सेक्रेटरी आलोक मोहन की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी गई शिकायत में कहा गया कि मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल आई जैसे ही उन्होंने कॉल उठाई, दूसरी तरफ से पॉर्न वीडियो चलने लगा इसके बाद प्रहलाद पटेल ने तुरंत कॉल काट दिया मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि बीते दिनों वह अपने परिवार में एक शोक के कार्यक्रम में शामिल हुए थे इसी दौरान उन्हें एक अननोन नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। सांसद प्रज्ञा सिंह के साथ हो चुकी है घटना : मंत्री प्रहलाद पटेल ने जैसे ही फोन रिसीव किया तो आपत्तिजनक पोस्ट आना शुरू हो गईं उन्होंने तुरंत व्हाट्सएप कॉल के स्क्रीन शॉट रिकॉर्ड करवाए और मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि सामान्य तौर पर ऐसे मामलों में लोग फंस जाते हैं। ऐसे बदमाश लोग व्हाट्सएप कॉल पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं और बाद में इसके जरिए लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है।
26 July 2023
Home
मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल पर न्यूड कॉल, ब्लैकमेलिंग की कोशिश
मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल पर न्यूड कॉल, ब्लैकमेलिंग की कोशिश
Tags
# मध्यप्रदेश
Share This
About ranga-billa.com
मध्यप्रदेश
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
मध्यप्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment