Breaking

11 July 2023

नक्सलियों के सबसे सुरक्षित पहुँच विहीन कैम्प पर पुलिस का धावा


 सुकमा। नक्सलियों के लिये सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पहुँच विहीन क्षेत्र गोगुंडा, सिमेल व तोयापारा के पहाड़ियों में पुलिस का धावा।

आपको बता दें कि सुकमा-दंतेवाड़ा के सरहद में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोगुंडा, सिमेल, तुम्मापाड़, गट्टापाड़ व तोयापारा के पहाड़ियों में 48 घंटे तक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया।

जिला सुकमा के डीआरजी, एसटीएफ, 201 वाहिनी कोबरा एवं जिला दंतेवाड़ा के डीआरजी बलों द्वारा संचालित किया गया अभियान। सर्चिंग के दौरान सिमेल की पहाड़ी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़, मौके से भागे नक्सली।

सिमेल-गोगुंडा के पहाड़ी में लगभग 80-100 नक्सलियों के रहने की क्षमता वाले 02 बड़े-बड़े नक्सली कैम्प ध्वस्त, मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद।

नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने की नीयत से लगाये गये 04 नग आईईडी को मौके पर नष्ट किया गया।


No comments:

Post a Comment

Pages