Breaking

19 July 2023

मौत का लाइव वीडियो : जान देने चित्रकोट जलप्रपात से महिला ने लगाई छलांग


 चित्रकोट। चित्रकोट जलप्रपात के ऊपर से महिला का छलांग लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, आपसी विवाद की वजह से 35 वर्षीय महिला ने मिनी नियाग्रा फॉल के टॉप से कूद गई। 

जलप्रपात से नीचे गिरी महिला ने तैरकर अपनी जान बचाने की कोशिश की. इस दौरान चित्रकोट में टूरिस्टों को घुमाने वाले वोट चालक ने महिला की जान बचाई. अभी महिला की स्थिति सामान्य है. बताया जा रहा कि यह महिला चित्रकोट स्थित होटल में काम करती थी.

पिछले साल भी एक युवती ने चित्रकोट जलप्रपात से छलांग लगाई थी. यहां सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने की वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं.


No comments:

Post a Comment

Pages