Breaking

17 July 2023

शहीद टीआई को सीएम ने दी श्रृद्धांजलि, परिवार को देंगे एक करोड़


 नेमावर। नेमावर में जामनेर नदी में फंसे शव को निकालते समय शहीद हुए टीआई राजाराम वास्कले को श्रद्धासुमन अर्पित करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके गृह गांव कोयडिया पहुंचे जहां दिवंगत टीआई का राजकीय सम्मान के साथ सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया।


गमगीन और भावुक माहौल में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, एसपी पुनित गेहलोद ने भी पार्थिव देह को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। नेमावर की घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की सहित टीआई का परिवार अब उनका परिवार है। अंतिम यात्रा में भारत माता की जय और वंदे मातरम का जयघोष कर जन समुदाय ने अपने लाडले बेटे को अंतिम विदाई दी। 

No comments:

Post a Comment

Pages