Breaking

08 July 2023

गुलाबी गैंग ने विधायक बिसेन के रवैये पर उठाए सवाल


 भोपाल -मध्यप्रदेश में एक तरफ राज्य सरकार तरफ बड़ी-बड़ी बातें कर महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और लाडली बहना और लाइली लक्ष्मी योजना चलाकर मप्र में महिलाओं के सम्मान में झूठ बोला जा रहा हैं। जबकि हकीकत यह है कि भाजपा के पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा एक नाबालिग बालिका के साथ 23 जून को विधानसभा बालाघाट जिले में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई गई शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल हुआ है। जिस पर आज दिनांक तक शिवराज सरकार ने न तो पीड़ित परिवार की सुध ली और न ही आज दिनांक तक पुलिस में कोई एफआईआर दर्ज की गई।

गुलाबी गैंग की कमांडर का कहना है कि 25 जून को थाना छिंदवाड़ा में शिकायत करने के बावजूद कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। बल्कि इस मामले पर कार्यवाही की मांग करने पर मेरे निवास पर दिनांक 28 जून 2023 को असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव कराया गया। जिसकी शिकायत मैंने छिंदवाड़ा थाने में दर्ज कराते हुये कार्यवाही की मांग की तथा पुलिस सुरक्षा-व्यवस्था की मांग भी की गई है। क्योंकि उक्त पथराव के दौरान मुझे जान से मारने की धमकी भरा एक पत्र भी भेजा गया था। इस लड़ाई में अपनी जान की परवाह किये बिना 3 जुलाई 2023 को बालाघाट जिले में पहुंचकर एस.पी. महोदय को उक्त वायरल वीडियो को लेकर भाजपा विधायक गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। परंतु अभी तक उक्त शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे यह स्पष्ट है कि प्रशासन भाजपा के दबाव में विधायक गौरीशंकर बिसेन को बचाने और मामले पर लीपापोती करने के प्रयास में लगे हुये हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages