वही पुलिस ने मजनू पर कार्रवाई न करते हुए जो लोग मनचलों को जुलूस निकालकर लेकर आए उन्हीं 7 लोगों पर एफआईआर कर कर ली थी। ओर सातो आरोपियों को जेल भेज दिया था। बही आज वन विभाग की जमीन पर बने इन सभी आरोपियों के कच्चे मकान को वन विभाग के द्वारा जमीनोदोस कर दिया।इस कार्यवाही में पुलिस विभाग के साथ फारेस्ट अमला भी मौजूद रहा।
नरवर थाना क्षेत्र के बरखाडी ग्राम में दलित के साथ मारपीट करने वाले एक ही परिवार के 7 आरोपियों को तो पुलिस पहले ही जैल भेज चुकी है आरोपियों के द्वारा वन विभाग की 35बीघा भूमि पर कब्जा कर अतिक्रमण किया गया था। जो आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद वन विभाग की टीम ने वन भूमि पर बने कच्चे मकान, कुआ, बोर सब कुछ नष्ट कर दिया है वन महकमे के साथ स्थानीय राजस्व और पुलिस विभाग मौके पर मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment