Breaking

21 July 2023

म.प्र नर्सेस एसोसिएशन की बैनर तले हड़ताल करने वाली नर्सो पर गिरी गाज


 जबलपुर। म.प्र नर्सेस एसोसिएशन के बैनर तले हाल ही में पूरे मध्यप्रदेश की साशिकये नर्सो ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने वाली नर्सों पर गाज गिरी है। 

जहां हड़ताल पर गई नर्सो को लेकर मध्यप्रदेश शासन ने हड़ताल को इलीगल घोषित किया था। जिसके बाद हाईकोर्ट में लगी याचिका पर भी मध्यप्रदेश शासन ने हाईकोर्ट में जवाब पेश करते हुए कार्यवाही की बात कही थी। जिसको लेकर जबलपुर के स्वास्थ्य अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया की मध्यप्रदेश में लगभग 20 हजार नर्स हड़ताल पर थी जिसे सरकार और हाईकोर्ट ने इलीगल करार देते हुए नर्सो को काम पर वापस आने के आदेश जारी किए थे। वही सरकार ने साफ तौर पर निर्देश दिए थे की हड़ताल से मरीजों की जान,माल का सवाल था बावजूद इसके नर्स काम पर नही लौटी थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने भी नर्सेस एसोसिएशन को फटकार लगाई थी। वही अब हड़ताल पर गई मध्यप्रदेश की 20 हजार नर्सो की सैलरी काटे जाने के निर्देश जारी किए गए है। साथ ही भविष्य में मरीजो के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए नर्से अगर हड़ताल पर जाती है तो उन्हें परमिशन लेनी होंगी।


No comments:

Post a Comment

Pages