Breaking

06 July 2023

थोक बाजार में आग से करोड़ों का नुकसान


 इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी के सबसे बड़े थोक किराना बाजार सियागंज में  आग लग गई। देर रात लगी आग में करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है। दुकानों में किराना, घी, तेल आदि होने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानी आई। 

 सियागंज में आठ घंटे तक आग को बुझाने के प्रयास चलते रहे। मार्केट में आग से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कारोबारी भी पहुंच गए। दमकल विभाग के मुताबिक आग करीब ढाई बजे लगी थी। बताते हैं सबसे पहले गौतमपुरावाले की दुकान से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा था। इस दुकान में केमिकल बताया जा रहा है। रात में ही दुकान संचालक और फायर ब्रिगेड को खबर की लेकिन ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग की लपटे दूर तक दिखने लगी। थोड़ी ही देर में ईश्वरदास भाईचंद (किराना दुकान) और फूलचंद (चाय व घी की दुकान) की दुकान को भी चपेट में ले लिया। फायरकर्मियों को दुकानों के शटर तोड़कर आग बुझानी पड़ी। करीब चार लाख लीटर पानी और फोम डाला गया। सियागंज जैसे मार्केट में आग की खबर से हड़कंप मच गया। आग की लपटे और धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दे रहा था। खबर मिलते ही सियागंज के व्यापारी भी पहुंच गए। जिन दुकानों में आग लगी उसके पास में लगी दुकानों को खाली करने लग गए। रहवासी भी मदद करने आ गए। हालांकि दमकलकर्मियों ने दूसरी दुकानों को नुकसान नहीं होने दिया।


No comments:

Post a Comment

Pages