Breaking

19 July 2023

टाइगर रिजर्व की एमईई रैंकिंग पर सवाल


 भोपाल - पेंच पार्क के फील्ड डायरेक्टर रह चुके मप्र कैडर के रिटायर्ड आईएफएस रामगोपाल सोनी ने एनटीसीए द्वारा जारी टाइगर रिजर्व की एमईई रैंकिंग पर सवाल उठाए हैं। 

सोनी ने ग्लोबल टाइगर फोरम और एनटीसीए पर जानबूझकर मप्र के पेंच नेशनल पार्क की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था। सोनी ने रामगोपाल सोनी कहा कि 2010 से 2018 तक के मूल्यांकन में मप्र के का पेंच टाइगर रिजर्व एमईई रैंकिंग में पहले पायदान पर था। 

अब उसका 13 वें स्थान पर पहुंच जाना या तो गलत मूल्यांकन प्रक्रिया के कारण है या फिर बड़ी लापरवाही हैं। उन्होंने एनटीसीए व डब्ल्यूआईआई पर आरोप लगाया कि 2018 में पेरियार टाइगर रिजर्व को मूल्यांकनकर्ताओं की रिपोर्ट जमा होने के बाद पेंच अंक घटा दिए और पेरियार के बढ़ा दिए थे। उन्होंने कान्हा की 5वीं और बांधवगढ़ की 21वीं रैंकिंग पर चिंता जताई। पिछली रैंकिंग में कान्हां दूसरे और बांधवगढ़ टॉप-5 में था । पेरियार की तुलना मैं कान्हा, पेंच और बांधवगढ़ तीनों ही काफी बेहतर हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages