Breaking

18 July 2023

स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद भी सफाई व्यवस्था लचर


भोपाल - राजधानी में स्वच्छता की तस्वीरें आए दिन नजर आती है। सड़कों पर कचरे का ढेर, लचर डोर टू डोर कलेक्शन की लचर व्यवस्था देखने के लिए मिलती है। इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण का काम राजधानी में चल रहा है। नगर निगम की लाख कोशिश है कि स्वच्छता में रैंकिंग में सुधार आए।

 इसके लिए मैदानी अमले को फील्ड पर तैनात किया है लेकिन इसके बाद भी सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं है। 

सफाई व्यवस्था में सुधार करने के बजाय नगर निगम भोपाल वासियों के भरोसे बैठा हुआ है। महापौर मालती राय का कहना है कि लोगों से अपील है कि स्वच्छता में बेहतर फीडबैक दें। जिससे भोपाल नंबर -1 आए। मालती राय का कहना है कि इंदौर नंबर वन पिछली बार आया था लोगों के मन में मलाल था कि भोपाल पीछे रह गया है। इसलिए स्वच्छता सर्वेक्षण में लोगों को सफाई में बेहतर रैंकिंग देनी चाहिए। जबकि राजधानी में साफ-सफाई को लेकर नगर निगम कमिश्नर आए दिन शहर में निरीक्षण कर रहे हैं और इसके बाद भी सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही देखने के लिए मिलती है।


No comments:

Post a Comment

Pages