भोपाल। विधानसभा चुनाव नजदीक आते है बुनियादी सुविधाओं की मांग के लिए धरना प्रदर्शन होने की शुरूआत हो गई है। राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा के अशोका गार्डन स्थित वर्धमान ग्रीन पार्क के रहवासियों ने नर्मदा जल और सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और राजनीतिक पार्टियों पर केवल चुनाव के समय ही जनता की याद आने का आरोप लगाया।
रहवासियों ने आरोप लगाया कि वर्धमान ग्रीन पार्क कॉलोनी में चुनाव सबन्धित सभी काम किये जाते है। लेकिन यहां के लोगों की सुविधा का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है। यहां जमीन की कीमत तो बढ़ गई है। लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव के चलते यहां जमीन के सौदे नहीं हो रहे हैं। इसलिए यहां के लोगों ने अपनी कॉलोनी के गेट के बाहर एक बैनर लगाया है सड़क नहीं तो वोट नहीं, नर्मदा जल दो वोट लो।
No comments:
Post a Comment