शाजापुर। जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संभावित दौरे को लेकर के भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्थानीय रेस्ट हाउस पर मीडिया ने उनसे यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) को लेकर सवाल किया तो वो खुद ही मिडिया से इसका मतलब पूछने लगे।
मंत्री जी को यूसीसी का मतलब बताया तब उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि शीर्ष नेतृत्व ही इस पर निर्णय करेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को देखकर कांग्रेस को जलन हो रही है। कांग्रेस सपने देख रही है कि प्रदेश में सरकार बनाएगी लेकिन उसका ये सपना पूरा नहीं होगा । वहीं चुनावी साल में नेताओं के बिगड़े बोल और अमर्यादित भाषा को लेकर भी बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को भाषा की मर्यादा का हमेशा ध्यान रखना चाहिए आपका किसी पार्टी या व्यक्ति से विरोध हो सकता है लेकिन किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना ठीक नहीं है।
No comments:
Post a Comment