इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि फसलों की क्षतिपूर्ति बीमा के माध्यम से करेंगे।किसान से सिर्फ 1.5 और 2 फीसदी प्रीमियम लिया जाता है बाकी प्रीमियम सरकार भर्ती है। इसलिए किसानों फसल खराब होने पर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
किसानों से प्रीमियम के तौर पर सिर्फ 5130 करोड रुपए लिए हैं और 30,000 हजार करोड़ से ज्यादा दिए गए हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाती है। कांग्रेस के राज में कभी किसानों को राहत नहीं मिली बीमा नहीं मिला है। खाद बिजली में भी किसानों को बड़ी राहत दी जा रही है। किसानों की आय दोगुनी करने में हमने सफलता प्राप्त की है। छोटे किसानों को केंद्र और राज्य की सरकार 12 हजार रुपये प्रति वर्ष दे रही है।
फिर से बनाएंगे सरकार
किसान मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाएंगे। वहीं सीधी मामले पर कृषि मंत्री ने कहा कि जो घटना हुई वह दुखद है, उसकी निंदा करते हैं और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment