Breaking

22 July 2023

demo-image

नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर

%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A4%B2%E0%A5%80

 रायपुर। नक्सलियों ने शहीद सप्ताह 27 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाने का ऐलान किया है। नक्सली अपने साथियों के जान गवाने वाले की याद में नक्सली यह सहित सप्ताह मनाते हैं। इस दौरान नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास करते हैं।

 इस दौरान नक्सलियों के निशाने पर सॉफ्ट टारगेट होता है। खास तौर पर अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए नक्सली अंदरूनी इलाकों की सड़कों को अवरुद्ध करते हैं। वाहनों में आगजनी करने का भी काम नक्सलियों के द्वारा किया जाता है। शहीदी सप्ताह को देखते हुए बस्तर संभाग के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बस्तर आईजी ( सुंदर राज पी) ने बताया सुरक्षा बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बीते वर्ष शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते नक्सली अपनी उपस्थिति को सीमित रखे हुए हैं। इस वर्ष भी शहीदी सप्ताह के दौरान चौकसी बढ़ाई गई है। उन इलाकों पर खासतौर पर नजर रखा जा रहा है जहां पर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages

undefined