जबलपुर। जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आगामी विधानसभा चुनाव समेत कई अन्य विषयों पर अपना बयान दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि भाजपा पार्टी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है।
उन्होंने कहा कि, भाजपा चुनाव के लिए एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं मध्यप्रदेश में जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव करीब आते ही कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेता मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं उस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि यह लोकतंत्र है इसमें सभी को अपना प्रचार करने का हक है ।मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बनेगी वही जनता के द्वारा भरपूर आशीर्वाद भाजपा को मध्यप्रदेश में मिलेगा। आदिवासी व्यक्ति के साथ हुई घटना को लेकर भी उन्होंने अपना बयान दिया है उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना करने वाला कोई भी और किसी भी पार्टी का भी हो उस पर सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment