Breaking

13 July 2023

खेत में करंट लगने से पिता पुत्र की मौत, एक पुत्र  गंभीर रूप से झुलसा


 सबलगढ़। सबलगढ़ तहसील के ग्राम खेरला में करंट लगने से पिाता की मौत हो गई और एक बेटा भी मर गया। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 की घटना, बीते गुरुवार को रात्रि 2: 30 बजे की है।  तब ये लोग खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। अचानक रूके विद्युत प्रवाह को देखने गए दीनदयाल व दोनों पुत्र पवन व हरिमोहन करंट की चपेट में आ गए। तीनों को गंभीर हालत में सबलगढ़ अस्पताल लाया गया। डाक्टर ने पिता दीनदयाल व पुत्र हरिमोहन  को मृत घोषित कर दिया। 


No comments:

Post a Comment

Pages