ग्वालियर। ग्वालियर में सगाई के बाद दूल्हें व उसके पिता ने दुल्हन के पिता से पांच लाख रुपए व बाइक की मांग कर दी। मांग सुनते ही वधु पक्ष के पैरों तले जमीन निकल गई। वधु के पिता वर पक्ष को समझाने के लिए नाते-रिश्तेदारों के साथ पहुंचे। जहां साफ कह दिया कि बाइक और पांच लाख देने होंगे। नहीं तो शादी को भूल जाओ और सगाई तोड दी। जिसके बाद वधू पक्ष के पिता थाने पहुंचे और शिकायत की। वहीं पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर निवासी युवती एमए फाइनल ईयर की छात्रा है। कुछ समय पूर्व परिजनों की रजामंदी से उसकी शादी भितरवार निवासी मनोज धाकड़ से तय हुई थी। बातचीत तय होते ही 22 मार्च को उनके पास कॉल आया कि 23 मार्च को सगाई का कार्यक्रम होगा और आनन-फानन में सगाई की तैयारी की। 23 मार्च को सगाई होने के बाद जब पूरा कार्यक्रम हो गया। रामलखन धाकड़ ने कॉल बताया कि उन्हें अब पांच लाख रुपए नगद व एक बाइक चाहिए। अचानक आई नई मांग से पूरा परिवार परेशान हो गया। क्योंकि युवती की शादी के बाद उसकी छोटी बहन की भी शादी करनी थी और जो सामान व नगदी युवती को दी जानी थी। वही सब चीजें छोटी बेटी को भी देनी थीं। बात नहीं बिगड़े और सभी ईश्यू क्लियर हो जाए। इसलिए युवती के पिता नाते रिश्तेदारों के साथ भितरवार मनोज के पिता के पास पहुंचे और नातेदार और रिश्तेदारों के साथ उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी और उन्होंने सगाई तोड़ दी। सगाई तोड़े जाने पर मामले की शिकायत पुलिस से की। वही पुलिस ने शिकायत पर पिता और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment