Breaking

17 July 2023

मैदानों कार्यक्रम की फीस लेगी नगर निगम


 भोपाल -शहर में किसी भी सार्वजनिक मैदान या खुली जमीन पर शादी समारोह करने पर साफ-सफाई के लिए नगर निगम 5000 रुपए तक शुल्क लेगा। हालांकि धार्मिक कार्यक्रमों को इससे छूट दी गई है। 20 जुलाई को होने वाली नगर निगम परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव पेश होगा। 

निगम अब तक फिल्म की शूटिंग की अनुमति के साथ इस तरह का शुल्क वसूलता है। अभी भेल टाउनशिप एरिया में भेल प्रबंधन ऐसा शुल्क वसूल रहा है।इसके साथ ही पिछले दिनों भेल टाउनशिप एरिया की साफ सफाई व्यवस्था भी नगर निगम के जिम्मे आ गई थी। इसके बाद भेल टाउनशिप में निगम ने यह शुल्क वसूलना शुरू किया और इसे पूरे शहर में लागू करने का निर्णय लिया।नगर निगम परिषद में पेश किए जाने वाले प्रस्ताव के अनुसार 25 हजार वर्ग फीट तक के मैदानों के लिए 1000 रुपए, 25 हजार वर्ग फीट से 1 एकड़ तक के मैदानों के लिए 2500 रुपए और 1 एकड़ से बड़े मैदानों पर आयोजन के लिए 5 हजार रुपए प्रति दिन शुल्क लिया जाएगा। बता दे की निगम की बैठक में जानता से जुड़े मुद्दे को लेकर विपक्ष जमकर हंगामा कर सकता है।जिसको लेकर परिषद में हंगामा होने के आसार हैं। नगर निगम परिषद के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का कहना है कि 20 तारीख को बैठक होगी। इस बैठक में पार्षदों के सवालों के जवाब परिषद की बैठक में दिए जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment

Pages