Breaking

11 July 2023

वन अमले पर हमले के आरोपी गिरफ्तार


 सागर। सागर जिले के रहली के नौरादेही सिंगपुर रेंज अंतर्गत खपराखेरा के जंगल में रेंजर सौरभ जैन सहित वन अमले पर हथियारों से हमला करने वाले चार आरोपियों को वन अमले ने छह माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। मामले के दो आरोपी फरार हैं, दी। जिनमें एक ज्ञात है जबकि दूसरा अज्ञात जिसकी वन अमले द्वारा तलाश की जा रही है। लगभग 7 माह पूर्व रेंजर समेत वन विभाग की टीम पर हमला किया था । 


6 दिसंबर सुबह 11 बजे रेंजर सौरभ जैन दो टीमों के साथ जंगल का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान जंगल में दो लोग कुल्हाड़ी और लाठी लिए घूमते दिखे। शिकार की आशंका के चलते वन अमले ने रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे। वाहन चालक ने एक को पकड़ना चाहा तो उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और आवाज लगाई तो दो लोग और आ गए। अमले के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे रेंजर सौरभ जैन, दो बीट गार्ड व वाहन चालक घायल हो गए। घटना के बाद वन अमला पुलिस थाने पहुंचा तथा घटना की जानकारी पुलिस थाना में चार आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला किया। वहीं वन विभाग द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 29, 51 के तहत छह लोगों पर मामला दर्ज किया। सोमवार को वन अमले ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पेशी पर आए थे लेकिन बस स्टैंड के पास मुस्तैद वन अमले ने उन्हें दबोच लिया।


No comments:

Post a Comment

Pages