Breaking

18 July 2023

स्वास्थ्य विभाग ने चलाया दस्तक अभियान


 भोपाल -
राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में आज से स्वास्थ्य विभाग ने दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। आंगनबाड़ियों में बच्चों की देखरेख के साथ-साथ उनकी स्वास्थ्य को लेकर सर्वे किया जाएगा। बच्चों में बीमारी और कुपोषण को लेकर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है।

 राजधानी के सुनहरी बाग इलाके पर बने आगनवाड़ी से शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुनहरी बाग स्थित आगनबाड़ी को गोद लिया था. स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने इस अभियान की शुरुआत की साथ ही आंगनबाड़ियों के पास में ओआरएस घोल सेंटर बनाया गया है। जिससे लोगों को जागरूकता दी जाएगी। ओआरएस घोल बनाने और दवाइयों की पहचान के लिए सेंटर बनाए गए हैं। प्रभु राम चौधरी का कहना है कि 18 जुलाई यानी कि आज से इस अभियान की शुरुआत हो गई है। महीने भर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा। वहीं मरीजों के इलाज के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में पहले 1400 से एंबुलेंस हुआ करती थी अब 2,000 हो गई हैं। लोगों को सही समय पर इलाज मिल जाए इसके लिए एंबुलेंस 20 से 25 मिनट में आ जाती है। कहीं कहीं पर लोगों के बीच में गफलत है। उसे दूर किया जाएगा। लोगों के पास बाहर होने के चलते वह खुद अस्पताल इलाज के लिए पहुंच जाते हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages